गोपालगंज के कटेया में संदिग्ध अवस्था में मिला किशोरी का शव, मौके पर पहुँच पुलिस जांच में जुटी
गोपालगंज के कटेया नगर के खुरहुरिया गांव में शनिवार को एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वहीं पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के खुरहुरिया गांव की एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। वही परिजन युवती की शादी की बात कर रहे थे। तभी दोपहर बाद अचानक युवती का शव उसके घर में मिला। जिसकी सूचना परिजन स्थानीय थाने को दिए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना की जांच शुरू कर दी।
इस मामले में थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।