गोपालगंज के फुलवरिया में जमीन खरीद बिक्री से संबंधित विभिन्न स्थलों का एआईजी ने किया जांच
गोपालगंज के फुलवरिया निबंधन कार्यालय में हुए जमीन खरीद बिक्री से संबंधित स्थलों का सहायक निबंधन महा निरीक्षक पटना सह प्रभारी एआईजी छपरा ने शनिवार को फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद एआईजी मुख्यालय काशी कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जमीन के हुए खरीद बिक्री कि जांच प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर की गई है। जिसमें जमीन के खरीद बिक्री करने में विभाग को कहीं राजस्व की हानि तो नहीं हुई है सहित अन्य बिंदुओं पर भी गहराई से जांच की गई ताकि विभाग को कहीं से भी राजस्व की क्षति ना हो सके।
इसके पश्चात एआईजी श्री कुमार अवर ने निबंधन कार्यालय फुलवरिया पहुंचकर अवर निबंधक काली अशीष को कार्यालय में हो रहे काम काज को बेहतर ढंग से संचालन हेतु कई दिशा निर्देश भी दिये।