गोपालगंज में पंचदेवरी के बनकटिया में बेटियों के नाम पर लगाये गये पौधे, बीडीओ ने किया शुरुआत
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के बनकटिया में शनिवार को बेटियों के नाम पर पौधे लगाया गया। बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति के नेतृत्व में विकास मित्रों, शिक्षकों तथा ग्रामीणों ने हर पौधा अपने बेटी के नाम से लगाये।
बीडीओ ने पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बेटियाँ आज समाज के हर क्षेत्र में अपना और अपने माता पिता का नाम रौशन कर रही है। यदि सकारात्मक सोच के साथ बेटियों की देखभाल की जाय तो, हर घर की बेटियां नाम रोशन करेंगी। पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण के लिए पेड़ के महत्व को बताया। पौधारोपण करने तथा पेड़-पौधों का संरक्षण करने के लिए सबको प्रेरित किया। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने इस अभियान को सफल बनाने की अपील ग्रामीणों से की।
मौके पर शिक्षक संजय शुक्ल, पूर्व शिक्षक रामनरेश राम, विकास कुमार, अभय प्रसाद, प्रेम कुमार, राम प्रवेश राम, अजय कुमार भारती, रंजन कुमार, छोटेलाल राम, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रभुनाथ राम, अक्षय कुमार आदि मौजूद थे।