गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान छत में तहखाना बना शराब की तस्करी कर रहा टेम्पू किया गया जब्त
गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने जहा वाहन जांच के दौरान एक टेम्पू को जब्त किया। वही इस टेम्पू में 18 कार्टून देशी शराब छुपा कर रखी गई थी। यह करवाई उत्पाद विभाग ने भोरे के लखराव गांव के समीप की है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान शक के आधार पर यात्रियों से भरी एक टेम्पू को रोका गया। जब टेंपू की तलाशी ली गई तो टेंपो के छत पर एक गुप्ता तहखाना बनाकर उसमें 18 कार्टन देशी शराब रखी गई थी। टेम्पू चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार टेंपो चालक का नाम छोटेलाल राय है। वह भोरे का ही रहने वाला है। उन्होंने बताया कि शराब की तस्करी को लेकर टेम्पू में गोपनीय तरीके से गुप्ता तहखाना बनाया गया था। इसी में 791 बोतल देशी शराब छुपा कर रखी गई थी।
बहरहाल उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है।