गोपालगंज

गोपालगंज: विद्यालय में समय से उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

गोपालगंज: विद्यालय में समय से उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों के खिलाफ जांच अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश कुचायकोट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ललन सिंह चौहान ने कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार में संकुल समन्वयको की बैठक को संबोधित करते हुए दिए।

बैठक में बीइओ ने कहा कि सूचना मिल रही है कि कुछ शिक्षक विद्यालय में समय से नहीं पहुंच रहे हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए बीईओ ने सभी संकुल समन्वयकको निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों का सघन जांच अभियान चलाएं और जो भी शिक्षक समय से विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहा है उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें। बैठक में संकुल सामान्य को निर्देश दिया गया कि सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत सभी स्कूल के शिक्षक अपने अपने क्षेत्र के बच्चों को इस बात के लिए जागरूक और प्रेरित करें कि प्रतिदिन शनिवार को 11:05 पर दूरदर्शन बिहार चैनल पर आने वाले सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम को अवश्य देखें। जिससे आपदा तथा अन्य विषयों से संबंधित जानकारी बच्चों तक पहुंचाई जा सके। बैठक में प्रखंड में चल रहे पुस्तक मेला से संबंधित विषयों पर भी आवश्यक चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!