गोपालगंज: ट्रक ने दम्पति को रौंदा, पति-पत्नी की मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सडक जाम
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनकटी गांव के समीप महम्मदपुर-मसरख एसएच-90 मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने शौच के लिए जा रहे पति-पत्नी को रौंद दिया। जिसमें घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। इस बीच ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने एसएच-90 सड़क को जाम कर दिया है। घटना की सूचना पाकर बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, अंचल पदाधिकारी राकेश कुमार दुबे, बीडीओ अरबिंद कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि महुंआ गांव निवासी 67 वर्षीय फूलमोहम्मद मियां एवं उनकी 64 वर्षीय पत्नी फातमा खातून शाम के वक्त शौच के लिए जा रहे थे। इस बीच महम्मदपुर की ओर से मशरख की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस बीच पति-पत्नी को रौंदने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।