गोपालगंज: संविदा कर्मियों ने वेतन वृद्धि समेत 3 सूत्री मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल
गोपालगंज में कटेया नगर पंचायत के संविदा कर्मी वेतन वृद्धि सहित अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य पार्षद को लिखित आवेदन देकर अपनी मांग रखे हैं। जिसमे संविदा कर्मियों की पहली मांग उन को नियमित किया जाए, दूसरा उनका वेतनमान 16 हजार से से 18 हजार किया जाए एवं तीसरा नगर पंचायत कर्मियों को पदोन्नति एवं मानदेय समय समय पर वेतन वृद्धि और भुगतान में समानता लाया जाए।
वही संविदा कर्मियों का आरोप है कि नगर पंचायत हमसे कार्य कराता है, लेकिन हमलोगों को दैनिक मजदूरी भी समय से नहीं मिल पाता। जिससे भुखमरी की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। बता दें कि कटेया नगर पंचायत कार्यालय में कुल 10 लोगों का संविदा पर कार्यरत हैं। जो अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।
सफाई निरीक्षक रोहित चौबे ने बताया कि सरकार द्वारा हमलोगों को बार-बार आश्वासन दिया जाता है। परंतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। जिसके कारण हम लोगों ने निर्णय लिया है कि हमारी मांगों पर कोई ठोस आश्वासन या कार्यवाही नहीं की जाती तब तक हमलोग हड़ताल पर बने रहेंगे।
इस मामले में नगर कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी ने बताया कि संविदा कर्मियों द्वारा की गई मांग को लेकर विभाग से पत्राचार कर मार्गदर्शन मांगा जा रहा है। विभाग की तरफ से जो निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।