गोपालगंज में हथुआ रेलवे स्टेशन के समीप गढ्ढा से कल से लापता 15 वर्षीय युवती का शव हुआ बरामद
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ रेलवे स्टेशन के समीप गढ्ढा में पुलिस ने अपने घर से कल से लापता 15 वर्षीय युवती का शव बरामद किया। शव को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया एवं साथ ही साथ मामले की छानबीन में जुट गई।
घटना के बारे में बताया जा रहा है की गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली पूरब टोला से 15 वर्षीय युवती मिन्ता कुमारी पिता-बाबूलाल महतो ने कल शाम को 3 बजे के करीब अपने घरवालो को समान खरीदने के लिए दुकान पर बोलकर गई थी। शाम को छः बजे तक वापस घर नही आई तो घरवालो ने खोजबीन शुरू कर दिया। रात 11 बजे तक घरवालो ने अपने रिश्तेदार और यहा तक कि सिवान तक खोजबीन किया गया। लेकिन कुछ भी हाथ नही लगी। खोजबीन करते करते आधी रात हो गई थी, घरवालो ने सोचा की सुबह होने का इन्तेज़ार करते है और फिर सुबह में खोजबीन के लिए चलेंगे। जैसे ही सुबह हुई तो घर वालो को किसी ने 7 बजे के करीब में सूचना दिया कि हथुआ रेलवे स्टेशन के गढ्ढा में एक युवती का शव तैरते हुए दिख रहा है। जब घर वालो ने हथुआ रेलवे स्टेशन के पास पहुँचे तो देखा कि गढ्ढा में लड़की का शव तैर रहा है। घरवालो ने कपड़े से लड़की की पहचान किया। उसके बाद घरवालो ने मीरगंज थाना को सूचना दिया। मीरगंज थाना ने आकर युवती के शव को गढ्ढे से बाहर निकाल कर कब्ज़े में लेते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध में प्राथिमिकी दर्ज़ करते हुए जांच में जुट गई है।