गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान 167 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक जब्त
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के जलालपुर पकड़ी मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में 167 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो बाइक भी जब्त कर ली। वही पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि कुचायकोट पुलिस की एक टीम सीमावर्ती जलालपुर पकड़ी मोड़ के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही दो बाइकों को रोककर पुलिस ने जब उन लोगों की तलाशी ली तो बाइक पर लकड़ी के पटरा से बक्स बनाकर व बाइक के अंदर छुपा कर रखा 167 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार युवक पूर्वी चंपारण थाना संग्रामपुर वरभटीया गांव के प्रदीप कुमार व दुसरा संग्रामपुर थाने के मधुबनी गांव निवासी विरा महतो बताया जा रहा है। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।