गोपालगंज: जर्जर सड़क के कारण दो बाइक अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-27 करमैनी मुहब्बत गांव के सामने ओवर ब्रिज पर गढ़ा होने के कारण सोमवार को दो बाइकों के अनियंत्रित होने से दुर्घटना हो गया। दोनों बाइक पर सवार आघा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। सभी घायल सिवान जिले के बडहरिया थाने के कोइरीगांवा के रोहित कुमार गुप्ता, नरेश साह, साहिल कुमार गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, सुरेश साह व मीना देवी शामिल है।
दुर्घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीण ने रेल ओवरब्रिज को जाम कर दिया। एनएच जाम कर ग्रामीणों एनएचआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ वैभव शुक्ल व स्थानीय थानाध्यक्ष किरण शंकर सहित तमाम पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। करीब दो घंटे बाद एनएच पर आवागमन चालु कराया गया। एनएच-27 जाम के कारण करीब दोनों बगल दस किलोमीटर तक जाम लगी रही। छोटे वाहन चालक रूट बदलकर निकलते रहे।
ग्रामीणों का कहना था कि एनएच-27 रेलओवर ब्रिज करमैनी मुहब्बत के पास सड़क जर्जर हो चुका है। सड़क खराब होने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है। रोज सड़क पर यात्री दुर्घटना में घायल हो रहे है। स्थानीय ग्रामीण व मुखिया स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला के अधिकारियों के अलावे एनएचआई को मरम्मत कराने को लेकर आवेदन दे चुके है। वाबजूद आज तक मरम्मत नही कराया गया है। रोज दुर्घटना होने से आप पास के लोग भी परेशान है।