गोपालगंज में दहेज के लिए ससुराल वालों ने नवविवाहित गर्भवती बहु की गला दबाकर कर दी हत्या
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कोनहवाँ गांव में एक नवविवाहिता की दहेज को लेकर गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। जबकि त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका के सास को अपने हिरासत में ले ली है। मृतका विजेंद्र साह की 22 वर्षीय पत्नी सोनी देवी थी जो 4 माह की गर्भवती थी। वही पति समेत ससुराल के अन्य लोग घर छोड़ फरार हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है।
दरअसल यादोंपुर थाना क्षेत्र के बाबू बिशनपुर गांव निवासी दूधनाथ साह अपनी 22 वर्षीय बेटी सोनी की शादी कोटवा गांव निवासी राधेश्याम गोड़ के बेटा विजेंद्र साह के साथ 9 मई 2022 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बड़े ही धूमधाम से किया था। शादी में मृतका के परिजनों ने साढ़े तीन लाख नगद समेत बाइक दिया था जबकि मृतका के ससुराल वालों ने 5 लाख की डिमांड की थी जिसको लेकर शादी के कुछ दिन बाद ही उसके साथ प्रताड़ना शुरू हो गया और बकाया पैसे की मांग किए जाने लगे। इसके बाद मृतक़ा ने परिजनों को बार-बार अपने पति और ससुराल के व्यवहार के बारे में बताती जिसके बाद मृतका के मायके वाले उसे समझा-बुझाकर मामला शांत करा देते हैं और उसके एवज में चैन और अंगूठी दिया गया। परिजनों का आरोप है कि मृतिका के पति विजेंद्र का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध शादी के पूर्व से चल रहा है, जिसकी जानकारी उन्हें नही थी। इसी बीच आरोप है की मंगलवार की दोपहर मृतक़ा अपने मैके फोन कर पति द्वारा की गई प्रताडना के बारे में बताया तभी उसका मोबाइल उसके पति छीन लिया और बन्द कर दिया गया। रात 12 बजे फोन कर उसके पति ने बताया की मृतक़ा के पेट मे तेज दर्द हो रहा है आकर देख ले। सुबह जब मैके वाले उसके घर पहुंचे तो उसे मिलने से रोक दिया गया जब पुलिस को सूचित की गई तब पुलिस उसके घर पहुंची और मृत अवस्था मे उसे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही पुलिस ने मृतक़ा की सास को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।