गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने करोडो का शराब किया जब्त, 3 ट्रक जब्त, 5 गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी के खिलाफ कानून तो बन गए हैं। लेकिन शराब बंदी पूर्ण रूप से विफल साबित हो रहा है। तभी तो राज्य में शराब का कारोबार अपने पूरे शबाब पर है। कोई भी दिन ऐसा दिन नही हो जिस दिन बिहार मे शराब की छोटी या बड़ी खेप ना पकड़ाए। उसके बावजूद शराब कारोबारियों का हौसला बुलंद है। वही दूसरी तरफ शराब बंदी मुहिम को कारगर करने के लिय पुलिस और उत्पाद विभाग ने रात दिन एक कर दिया है। इसी कड़ी मे गोपालगंज जिला के कुचयकोट पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में शनिवार को एक करोड से अधिक का अग्रेजी शराब बरामद किया है। शराब की बरामदगी के बाद से शराब के तस्करो व माफियाओं में हडकंम मच गया है। शराब की तस्करी कर ला रहे तस्करों को भी गिरप्तार किया है।
बताया जाता है की गोपालगंज एसपी रविरंजन कुमार के आदेश पर कुचायकोट थाना प्रभारी अवधेश कुमार से अपने थाने के पुलिस बल के साथ एनएच 28 जलालपुर चेकपोस्ट के समीप वाहनों की संघन तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी क्रम में दो ट्रक पर शराब होने की शक हुइ। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों ट्रको का जांच किया, जांच किया गया तो ट्रक से ट्रक नंबर PB02BK9657 से 540 कार्टून अग्रेजी शराब और ट्रक नंबर PB23F3479 से 406 काटून अग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक समेत शराब को जब्त करते हुए दोनों ट्रक के चालक एवं उप-चालक को गिरफ्तार कर लिया। पहले ट्रक से गिरफ्तार किये गए ट्रक चालक रंजीत सिंह पिता बलतार सिंह उप-चालक रायवीर सिंह पिता जसवीर सिंह दोनों जिला अमृतसर पंजाब के है जब की दूसरा ट्रक चालक संदीप सिंह पिता जोगिंदर सिंह है।
ट्रक चालको से कुचायकोट पुलिस ने जब पूछताछ किया तो गिरफ्तर ट्रक चालको ने अपने साथ एक और शराब से भरा ट्रक को अपने ट्रक के आगे जाने की बात बताई। जिसके बाद कुचायकोट पुलिस ने इसकी सूचना महम्दपुर थाने की पुलिस को देने के बाद खुद ट्रक का का पीछा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद महम्दपुर थाना की पुलिस ने उस ट्रक को भी शराब समेत जब्त करते हुए ट्रक चालक और उप-चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक में भरा शराब के कार्टन की गिनती पुलिस रात होने के कारण नही कर सकी है।