गोपालगंज में शनिवार को क्षत्रिय सम्मलेन का होगा आयोजन, बिहार सरकार के मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सिर्फ राजनितिक दलों ने ही अपनी तैयारी शुरू नहीं की है. बल्कि विभिन्न जातियो और समाज के लोगो ने भी अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है. ताकि वे राजनितिक दलों पर अपने समाज की पैठ मजबूत कर सके.
इसी कड़ी में कल शनिवार को गोपालगंज में क्षत्रिय सम्मलेन का आयोजन किया गया है. इस सम्मलेन में बिहार सरकार के मंत्री जयकुमार सिंह मुख्य अतिथि होंगे. इनके अलावा क्षत्रिय समाज के कई विधायक और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. यह सम्मलेन गोपालगंज के भीतभैरवा गांव में पूरब जदयू अध्यक्ष सदानंद सिंह के आवास पर आयोजित है.
जदयू के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने बताया की कल दिन में करीब ग्यारह क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमे क्षत्रिय समाज के बिहार सरकार में इकलौते मंत्री जयकुमार सिंह शामिल होंगे. इनके अलावा जदयू में प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक मंजीत सिंह , विधायक कविता सिंह , अजय सिंह , शैलेन्द्र सिंह सहित कई लोग शामिल होंगे और इस सम्मलेन के माध्यम से आगे की दशा और दिशा तय की जाएगी.