गोपालगंज में स्टेट बैंक की कटेया शाखा प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ कोर्ट में केस हुआ दर्ज
गोपालगंज जिला में स्टेट बैंक की कटेया शाखा से अवैध रूप से तीन लाख रुपए की निकासी कर लिए जाने के मामले में शाखा प्रबंधक कृष्णा प्रसाद, सीएसपी संचालक कुश तिवारी व उनके पिता जयप्रकाश तिवारी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा किया गया है। यह मुकदमा भोरे थाने के भिसवां गांव की सुखमति देवी ने किया है।
दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि सुखमती देवी जब बैंक शाखा में पैसा निकालने के लिए गई तो वहां पर पहले से मौजूद सीएसपी संचालक कुश तिवारी ने फॉर्म भर देने की बात कहते हुए उससे दो निकासी फॉर्म लिया गया। थोड़ी देर के बाद आकर उसने बैंक में पैसा नहीं होने की बात कहते हुए कल आने को कहा। साथ ही निकासी फॉर्म अपने पास रख लिया। दूसरे दिन जब वह बैंक में गई तो पता चला कि दो दिन में तीन लाख रुपए की निकासी कर ली गई है।