गोपालगंज में खरवार जाति को अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर हुआ महासभा
गोपालगंज में खरवार जाति को अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर खरवार महासभा का आयोजन किया गया. इस महासभा का आयोजन शहर के अम्बेडकर चौक पर किया गया था. जिसमे इस समाज की बड़ी भागदारी देखने को मिली. आज शुक्रवार को सुबह से ही खरवार समाज की सैकड़ो महिलाये, पुरुष अपनी मांगो को लेकर अम्बेडकर पहुचे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खरवार महासभा में शामिल हुए. बिहार में खरवार जाति को कमकर बताकर उन्हें अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र नहीं दे रही है.
पूर्व विधायक व अखिल भारतीय खरवार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भू चौधरी ने कहा की खरवार समाज के साथ नीतीश सरकार में सौतेला व्यवहार हो रहा है. उन्होंने कहा की कमकर जाति भी खरवार जाति ही है. इसलिए बिहार सरकार कमकर जाति को खरवार जाति बताकर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करे. नहीं तो खरवार समाज के लोग बैठने वाले लोग नहीं है. वे बड़ा और उग्र आन्दोलन करेंगे. जिससे नीतीश सरकार ईट से ईट बजा देंगे.