गोपालगंज में कोहरे का कहर, यात्रियों से भरी बस और मिनी ट्रक में भिड़ंत, एक की मौत, 8 घायल
गोपालगंज में घने कोहरे की वजह से यात्रियों से भरी बस और ट्रक में जहां जोरदार भिड़ंत हो गया। वही इस हादसे में एक ट्रक के चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मीरगंज के जिगना रेलवे ढाला के समीप एनएच 531 की है। मृतक ट्रक ड्राइवर का नाम सुजीत कुमार है। यह जहानाबाद जिले का रहने वाला है।
बताया जाता है कि आज मंगलवार को यात्रियों से भरी यासमीन राज बस गोपालगंज से सिवान के लिए जा रही थी। घने कोहरे और कुहासे की वजह से कम विजिबिलिटी थी। जिसकी वजह से मीरगंज में एनएच 531 पर गया से आ रही मिनी ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गया। जिसके वजह से मिनी ट्रक के ड्राइवर की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि यात्रियों से भरी बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस रमेश राम ने बताया कि वर्तमान में आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है और एक गभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस हादसे की वजह से सिवान-मीरगंज पथ घंटो यातायात बाधित रहा। बहरहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और बाधित यातायात को फिर से चालू कर दिया है।