गोपालगंज: मवेशी के मलमूत्र सड़क पर बहने से नाराज़ पड़ोसियों ने रॉड से अधेड़ की पीट कर की हत्या
गोपालगंज में दबंगों ने एक अधेड़ की पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि मृतक के भैंस ने सड़क पर मलमूत्र कर दिया था। घटना भोरे थाना क्षेत्र के मथौली गांव की है। जहां रॉड से 50 वर्षीय रुदल गोंड की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं बचाने पहुंची पत्नी, बेटी और बेटे को भी घायल कर दिया गया। तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची भोरे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
परिजनों का आरोप है कि रूदल गोंड अपने मवेशी को खिला रहे थे। इसी दौरान दरवाजे के सामने सड़क पर मवेशी ने मल मूत्र कर दिया। जिसके बाद गांव के ही दबंगों ने लोहे की रॉड से रूदल गोंड की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि मृतक की पत्नी इंद्रावती देवी, पुत्र जितेंद्र गोंड और पुत्र कमलावती देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद से सभी आरोपी घर से फरार हैं। वहीं पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।