गोपालगंज: रिश्तेदार की बेटी की शादी तय कर लौट रहे अधेड़ की टैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बैसिया मोड़ पर टैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के पगरा पकड़ी निवासी 50 वर्षीय विंध्याचल भगत के रूप में की गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली व शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि विंध्याचल भगत अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी तय कराने भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा गांव गये थे। वहां से लौटने के दौरान बैसिया मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गये। विंध्याचल भगत बाइक पर पीछे बैठे हुए थे। दूसरा युवक बाइक चला रहा था। ट्रैक्टर की चपेट में आते ही विंध्याचल भगत बाइक से गिर पड़े। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। मौत के बाद वहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसआइ संजय कुमार व पंचदेवरी पिकेट प्रभारी ने आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पूछताछ के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली व मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी।