गोपालगंज

गोपालगंज: बीटेक इंजीनियर निकला शातिर अपराधी, चार साथियों संग हथियार समेत हुआ गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने गोली मारकर सीएसपी संचालक से लाखों रुपए लूट की असफल कोशिश करने वाले गिरोह का उद्भेदन कर लिया है। वही पुलिस ने इस मामले में लूट गैंग के पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक, लूटे गए 4 मोबाइल और मीरगंज में चोरी किए गए लैपटॉप और अन्य आपत्तिजनक सामान को सकुशल बरामद कर लिया है।

गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि इस लूट गैंग में बी टेक का एक छात्र भी शामिल है। जो बीटेक की पढ़ाई करने के बाद अपराधिक वारदात को अंजाम देता था। गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी मीरगंज और हथुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि बीते 16 जुलाई को फुलवरिया के जटहा गांव में सीएसपी संचालक को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई थी। गोली मारने के बाद अपराधी सीएसपी संचालक का रुपयों से भरा बैग और अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे। इन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस फोर्स का गठन किया गया था। इस टीम के द्वारा वारदात में शामिल पांच अपराधियों को हथुआ और मीरगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

एसपी आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा इसके पूर्व भी सिवान में हथियार के बल पर बाइक की लूट की गई थी। इसके अलावा मीरगंज में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो लूट कांड और एक चोरी की वारदात का उद्भेदन करने का दावा किया है। एसपी आनंद कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सुंदरम कुमार, सत्यम कुमार, विवेक सिंह, कुलदीप कुमार और अफजल शामिल हैं। ये सभी पांचों अपराधी किसी भी लूट की वारदात को अंजाम देते थे और उसके बाद पैसे को आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने हथियार के सप्लाई करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। एसपी आनंद कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!