गोपालगंज: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लुटे 4 लाख रूपये
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र की सीमा पर बालाहाता चिमनी भठ्ठा के पास बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे बाइक सवार बदमाशों ने वेस्टर्न यूनियन संचालक करीब चार लाख रुपए लूटने के बाद उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मीरगंज व उचकागांव पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाघाट विथ टोला गांव के स्वर्गीय राम सिंहासन सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार रोज की तरह अपने दुकान पर जाने के लिए निकला था। वह मीरगंज थाना क्षेत्र के वेस्टर्न यूनियन का सीएसपी चलाता है। जैसे ही वह गांव के बाहर निकला कि एक बाइक पर सवार दो युवकों ने नाम से पुकार कर उसे रोका लिया। जिसके बाद जिन बाजार जाने की बात करने लगे। वेस्टर्न यूनियन संचालक के रुकते ही दोनों युवक हाथ में तमंचा निकाल दिए तथा उस पर भिड़ा कर बाइक सवार बदमाशों ने बाइक की डिक्की चेक करना शुरू कर दिया। जब वेस्टर्न यूनियन संचालक की डिक्की से में केवल कागजात मिला तो दोनों बदमाश युवक का बैग छीनने लगे। इसके साथ ही तमंचे का भय दिखाते हुए वेस्टर्न यूनियन संचालक धर्मेंद्र कुमार का बैग छिन कर मीरगंज थाना क्षेत्र के चीन बाजार की तरफ भाग निकले। लेकिन लोग कुछ समझ नहीं पाए।
मीरगंज और उचकागांव थाना क्षेत्र के सीमा पर हुए इस लूट कांड के बाद अब सीएसपी संचालकों में एक बार फिर भय का माहौल बन गया है। बाइक सवार अपराधियों ने जिस तरह घर से अपनी दुकान जा रहे सीएसपी सेंटर वेस्टर्न यूनियन के संचालक को लूटा है। जिसके बाद मीरगंज और आसपास के इलाके के सीएसपी संचालक भय भीत हैं। मीरगंज और आसपास के इलाके में कई बार सीएसपी संचालकों से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।