गोपालगंज

गोपालगंज में वेबसाइट नहीं खुलने से फसल बीमा से वंचित किसानों ने किया जमकर प्रदर्शन

गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्रखंड के सैकड़ों की संख्या में किसान मंगलवार को बीमा नहीं होने के कारण उग्र हो गये और जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने उतरे किसान सहकारिता विभाग की फसल बीमा की वेबसाइट नहीं खुलने पर एवं मंगलवार को अंतिम तिथि होने के कारण तिवारी मटीहिनिया, अमवा विजयपुर, सिपाया, दुर्गा मटीहिनिया, काला मटीहिनिया सहित दर्जनों गांवो के वंचित किसान भठवा सिपाया मार्ग पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि बिहार सरकार के द्वारा फसल सहायता योजना के अंतर्गत 2018 से ऑनलाइन सहकारिता विभाग की साइट पर नि:शुल्क बीमा किया जा रहा था। लेकिन किसानों को इसकी जानकारी अंतिम समय में मिली तब-तक वेबसाइट बंद हो गया था। जबकि बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 ही है। एक तरफ किसान सुखाड़ की मार झेल रहे हैं, तो दूसरी तरफ किसान बीमा कराने से भी वंचित हो गए। किसानों का कहना था कि वेबसाइट सही कर बीमा की तिथि बढ़ाई जाए। ताकि वंचित किसानों का बीमा हो सके।

प्रदर्शन करने वाले किसानों में चंदन तिवारी, सावित्री देवी, देवन्ती देवी, उभय तिवारी, दुर्गा तिवारी, सुशील ओझा, विवेक तिवारी, अविनाश यादव, सुशील यादव, राजू मिश्र, घूरन मियाँ, महातम सहनी सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!