गोपालगंज के सिधवलिया में चोरी की घटना के 22 दिन बाद भी नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के शाहपुर गाँव मे करीब तीन लाख रूपए मूल्य की हुई सम्पति की चोरी के मामले मे नामजद आरोपियों को गिरफ़्तार करने मे पुलिस उदासीनता बरत रही है आखिर क्यों ? इससे गृहस्वामी मे भय का माहौल तो है ही आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से पुलिस प्रशासन के प्रति क्षोभ ब्याप्त भी है।
बताया जाता है कि चोरी कांड मे शाहपुर गाँव के गाँधी साह ने दो नामजद एवं अन्य अग्यात लोगो के खिलाफ़ थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन घटना के 22 दिन बाद भी नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अब सवाल ये है कि क्या आरोपी शातिर है या थानेदार इस मामले में रूचि नहीं ले रहे है। ऐसे कई सवाल सामने खड़े है कही ऐसा तो नहीं की आरोपी की पकड़ राजनीतिग्यो से हो जिस कारण इनकी गिरफ्तारी से पुलिस बचती हो। लेकिन आरोपितो की गिरफ्तारी नही होने की स्थिति मे जिनके घर से करीब तीन लाख रूपए की संपत्ति चोरी हुई है उस पिड़ीत परिवार को न्याय नही मिल रहा है ।
चोरी कांड के वादी गाँधी साह ने बताया कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई या चोरी की सामान पुलिस बरामद करने मे असफल रही तो बाध्य होकर आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय मे जाकर न्याय की गुहार लगाएँगे।
बहरहाल घटना के कई दिन बितने के बाद भी पुलिस अबतक इस मामले मे किसी ठोस नतीजे पर नही पहुँच सकी है। न तो आरोपियो की गिरफ्तारी हो सकी है और नही चोरी गई सामान ही बरामद की जा सकी है।