गोपालगंज में शादी कर घर से भाग रहे प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज में शादी कर घर से भाग रहे प्रेमी युगल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बतादें कि गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार के समीप स्थित सिकटिया खास गांव निवासी कपिलदेव शर्मा की पुत्री गत एक पखवाड़ा से घर से गायब थी जिस मामले में युवती के पिता ने कटेया थाने में 2 अप्रैल को अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री घर में बैठी हुई थी,उसी समय बैदवली गांव के रमेश भगत का पुत्र दिलीप कुमार आया और उनके घर से अपहरण कर लिया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कटेया थाना लगातार उसके गिरफ्तारी के फि राक में लगी हुई थी। कल देर रात पुलिस को उनके शादी करने की सुचना मिली थी। इसी के आधार पर कटेया पुलिस ने उन्हें पक डऩे के लिए जाल बिछाया,और देर रात सफ लता मिल गई। हालांकि प्रेमी युगल कुछ ही देर पूर्व परिणय सूत्र मे बंध चुके थे और अब घर से कही दूर प्रेम की दुनिया बसाने के लिए भागने के फि राक में थे। शुक्रवार को पुलिस ने दोनो युगल को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में 164 के बयान के लिए कोर्ट में पेश किया। अगली कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर होगी।