गोपालगंज के हजियापुर में जेठ ने अपनी भावज को चाकू से हमला कर किया घायल
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर जेठ ने भावज को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ले निवासी शीला देवी अपने घर में घरेलू काम कर रही थी। इस दौरान उसकी गोतनी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसका जेठ भी वहां पहुंच गया। फिर दोनों एक-दूसरे से गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद गुस्साए भैंसुर ने अपनी भावज को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। परिजनों व असपास के लोगों की मदद से चाकूबाजी में जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।