गोपालगंज में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण धान का फसल जल कर हुआ राख
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के मतेया खास गाँव मे उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब किसानों के पुरे साल के मेहनत की कमाई खेत से काट कर लाया धाना की फसल जल के राख हो गई।
बताया जाता है जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के मतेया गाँव के राम जानकी मंदिर के समीप गाव के ही लोगों का धान का फसल जल कर राख हो गया। जब की एक आदमी का बखार मे रखा बखार समेत जल गया। स्थानिय मतेया खास पंचायत मुखिया रामेश्वर यादव ने बताए की यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुवा है। उन्होंने बताया की उनके द्वारा इस बिजली के जर्जर तार के बारे मे मैने कोई बार बिजली बिभाग को लिखित और मौखिक काई बार बताया गया है लेकिन बिजली विभाग ने समय रहते कोई करवाई नही किया जिसके कारण यह घटना हुआ जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है।