बजरंगी भाईजान के सीक्वल में सलमान खान के साथ नज़र आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का नशा अभी तक लोगों के सर से उतरा नहीं है। हाल ही में जब फिल्म को टीवी पर प्रसारित किया गया था तब लोग काम धान छोड़ कर बजरंगी भाईजान और उनकी मुन्नी देखने बैठ गए थे। इस फिल्म की तारीफ बड़े से बड़े एक्टर ने की है और अब तो मनसे चीफ राज ठाकरे भी इस फिल्म के बारे में बातें करते सुनाई दिए। राज ठाकरे के मुताबिक फिल्म बजरंगी भाईजान का पार्ट 2 बनने वाला है जिसमें सलमान खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्या भूमिका में होंगे।
इससे पहले आप कुछ और सोचें हम साफ़ करदें की राज ठाकरे ने ये सब मोदी को ताना मरने के लिए कहा। हाल ही में राज ठाकरे ने अपने भाषण में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा पर ताना मारते हुए कहा की ‘मैंने सुना है की बजरंगी भाईजान का सीक्वल बनने वाला है। लेकिन इस फिल्म में सलमान खान मुन्नी को नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी को घर वापस लाते दिखाई देंगे’। राज ठाकरे के इस बयान में उन्होंने ये कहने की कोशिश की है की सलमान खान अपनी अगली फिल्म में मुन्नी के बदले प्रधान मंत्री को विदेश से भारत लाते दिखेंगे।
अब भले ही राज ठाकरे के इस बयान का मतलब कुछ और ही था लेकिन उन्होंने ये साफ़ कर दिया है की उन्होंने ने भी सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान देखि है और यक़ीनन उन्हें भी फिल्म पसंद आई है। वैसे राज फिल्म के बहाने यूँ प्रधान मंत्री पर उंगली उठाना अच्छी बात नहीं है।