मनोरंजन

First Day First Show : ऐ दिल है मुश्किल

तमाम विवादों और नाटकीय घटनाओं के बाद आखिरकार शुक्रवार को करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म के पहले टीजर के सामने आने से लेकर दर्शकों-प्रशंसकों को इसके रिलीज का काफी इंतजार था.

अब जब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है तो जाहिर है दर्शकों को इसकी समीक्षा का भी इंतजार होगा. वैसे सबसे पहले इस फिल्म की समीक्षा सऊदी देशों में की गई क्योंकि सामान्यता तमाम बॉलीवुड फिल्में भारत में रिलीज होने से एक-दो दिन पहले ही यूएई में रिलीज हो जाती हैं.

गल्फन्यूज डॉट कॉम में छपी एडीएचएम समीक्षा की मानें तो यह फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है और हॉलीवुड की हिट फिल्म द फॉल्ट इन अवर स्टार्स का मिलाजुला स्वरूप है. फिल्म का जबर्दस्त श्रेय रणबीर कपूर ले जाते हैं.

इसमें बताया गया है कि फिल्म की कहानी अलीजेह (अनुष्का शर्मा) के इर्द गिर्द घूमती है जिसकी मुलाकात खुद अपना जेट रखने वाले एक अमीर बैचलर अयान (रणबीर कपूर) से लंदन के नाइटक्लब में होती है. यहां उनकी मुलाकात के बाद अलीजेह उससे संपर्क में रहती है और इसके बाद दोनों सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं और फिर कहानी अंत तक कई मोड़ लेती है. फिल्म समीक्षा में सभी कलाकारों के काम की जमकर तारीफ की गई है.

बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम के एडिटर तुषार जोशी ने फिल्म की कहानी को मोहब्बत से प्रेरित बताया है. यानी दोस्तों के बीच इश्क, प्रेमियों के बीच प्रेम और अपने पुराने साथी के साथ मोहब्बत, यानी पूरी फिल्म प्यार के इर्द गिर्द ही घूमती है.

करण जौहर ने दर्शकों को बांधकर रखने की पूरी और शानदार कोशिश की है. रणबीर शुरुआत से ही शानदार लगते हैं. फवाद खान को अलीजेह के पूर्व प्रेमी के रूप में दिखाया गया है. हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रशंसकों को थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है क्योंकि उनका रोमांटिक और हॉट किरदार फिल्म के दूसरे हाफ में नजर आता है.

बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है. अधिकांश का मानना है कि करण जौहर द्वारा लिखी गई कहानी और निर्देशित फिल्म में उन्होंने लोकेशंस, इमोशंस, एक्सप्रेशंस, सेलीब्रेशंस, वाइब्रेशंस को बेहतरीन ढंग से दिखाया है.

बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है. अधिकांश का मानना है कि करण जौहर द्वारा लिखी गई कहानी और निर्देशित फिल्म में उन्होंने लोकेशंस, इमोशंस, एक्सप्रेशंस, सेलीब्रेशंस, वाइब्रेशंस को बेहतरीन ढंग से दिखाया है.

रणबीर कपूर ने जहां फिल्म में जबर्दस्त भूमिका निभाई है, अनुष्का-ऐश्वर्या भी अपने किरदारों को बखूबी निभाती नजर आती हैं. पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान का किरदार छोटा लेकिन बेहतरीन है. फिल्म का संगीत पहले ही दर्शकों को आकर्षित कर चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!