डॉन के बेटे ने भेजा शाहरुख के समेत 9 लोगों को कानूनी नोटिस, रईस की कहानी पर आपत्ति
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ समेत 9 लोगों को डॉन के बेटे ने क़ानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस वर्ष 1997 में अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथों यहां कोतरपुर में मारे गए अंडरवर्ल्ड डॉन अब्दुल लतीफ के जीवन पर कथित तौर पर आधारित शाहरुख खान अभिनीत निर्माणाधीन फिल्म ‘रईस’ को लेकर लतीफ के बेटे मुश्ताक अहमद शेख द्वारा भेजा गया है।
नोटिस में डॉन अब्दुल लतीफ के बेटे मुश्ताक अहमद शेख ने इस निर्माणाधीन फिल्म रईस में अपने पिता को गलत तरीके से दिखाए जाने का जिक्र किया है। यह नोटिस फिल्म के सह अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी को भी भेजा गया है। 120 से अधिक मुकदमों, जिनमें नौ लोगों की हत्या से जुडा राधिका जिमखाना केस भी शामिल है, में वांछित रहे लतीफ के बेटे ने उसे एक बिजनेसमैन बताते हुए कहा कि फिल्म में उन्हें गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।
उन्होंने इस नोटिस के जरिए अपने पिता के जीवन पर बनने के कारण फिल्म के वित्तीय अधिकार में हिस्सेदारी की भी मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म के निर्माता, निर्देशक अथवा अभिनेताओं ने बार बार प्रयास के बावजूद उनसे मुलाकात नहीं की। उनके पिता के जीवन पर आधारित होने के बावजूद इसके निर्माण के लिए उनसे अथवा अन्य किसी परिजन से इजाजत भी नहीं ली गई है।