गोपालगंज डीएम कार्यालय में 15वीं वित्त आयोग हेतु जिलास्तरीय कमिटी की बैठक की गयी आयोजित
ग़ोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में 15 वीं वित्त आयोग हेतु जिलास्तरीय कमिटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में इस वित्त आयोग से संबंधित कार्य के प्रथम फेज में जिले के 84 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ीकरण करने हेतु चर्चा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन, जिला परिषद उपाध्यक्ष अमीत कुमार राय, पुष्पा किरण प्रखंड प्रमुख बरौली, रामावती देवी मुखिया ग्राम पंचायत राज जादोपुर दुखहरण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नगर कार्य पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति से सिविल सर्जन ग़ोपालगंज, डी.पी.एम, डी. ए. एम, डी.पी.सी, एवं केयर इंडिया डी.टी.एल एवं डी. सी. उपस्थित रहे।