गोपालगंज शहर के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चला मास्क जांच का अभियान
गोपालगंज शहर के विभिन्न इलाकों में आज फिर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क जांच का अभियान चलाया गया। इस जांच के दौरान बगैर मास्क के दुकान चला रहे दो दुकानदारों को फटकार लगाई गयी और कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी। जांच के दौरान शहर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पकड़कर उनसे जुर्माना राशि की वसूली की गई। इस दौरान सड़क पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों से सीओ ने उठक-बैठक कराते हुए आगे ऐसी गलती करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
शहर के आंबेडकर चौक पर सदर एसडीओ तो वहीं मौनिया चौक पर सदर सीओ के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया। बिना मास्क के पकड़े जाने वाले लोगों से 50-50 रुपए का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। हिदायत दी गई कि अगर वे बिना मास्क के आगे से पकड़े जाएंगे तो उनपर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
शहर के आंबेडकर चौक पर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर परिषद के कार्यपाल पदाधिकारी विमल कुमार व नगर इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना वूसला गया। वहीं बिना मास्क के दुकान में काम करने वाले लोगों से भी जुर्माना वसूला गया।
उधर शहर के मौनिया चौक पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह व नगर थाने की पुलिस की मदद से बिना मास्क के घूमने वाले करीब 22 लोगों से 11 सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया।