गोपालगंज डीएम ने जनता की समस्याओं को सुना, त्वरित निष्पादन को लेकर दिशा गया निर्देश दिया
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा जनता की समस्याओं को सुनकर उसके त्वरित निष्पादन को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।
अतिक्रमण हटाने ,भूमि विवाद, छात्रवृति, इंदिरा आवास, पुस्तैनी जमीन पर कब्जा, वाहन सम्बन्धित विषय से संबंधित आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान बढेया निवासी सविता देवी, सल्लेपुर निवासी दिलीप कुमार द्वारा जमीनी विवाद की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से गुहार लगाई गयी। जिसको लेकर डीएम द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारी को ऑन द स्पॉट निदेश दिया गया।
रेपुरा हथुआ निवासी नागेंद्र प्रसाद द्वारा अपने पुस्तैनी जमीन पर कब्जा से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराई गयी।
इस दौरान छवहीँ तककी की रहने वाली छात्रा अन्नू कुमारी एवं मारन पुर बरौली निवासी सोनी कुमारी द्वारा छात्रवृति की राशि नही मिलने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई।
फुलवरिया प्रखंड के पैकौली बदो निवासी परसुराम सिंह द्वारा उनके जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर गुहार लगाई गई।
इसके अतिरिक्त सरेया वार्ड नम्बर एक निवासी बृज किशोर प्रसाद द्वारा वाहन सम्बन्धित समस्या, सहपहा कुचायकोट निवासी कुमारी रेखा द्वारा आंगनबाड़ी,माँझा प्रखंड के देवापुर निवासी रेयाज आलम द्वारा इंदिरा आवास किसी अन्य को मिलने पर शिकायत की गयी।
इसके अतिरिक्त दर्जनों समस्याओं को जिला पदाधिकारी द्वारा सुना गया। ज़िला पदाधिकारी द्वारा एक एक कर सभी फरियादियो की समस्याएं सुनी गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।