गोपालगंज

गोपालगंज में पंचदेवरी के भृंगीचक में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 425 लोगों ने कराई जांच, दवा वितरित

गोपालगंज: शनिवार को पंचदेवरी प्रखंड के भृंगीचक गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 425 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया।

आयोजक कर्ता सुरेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इसी कड़ी में शनिवार को भृंगीचक में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीवान के डॉ अमित चंद्र मिश्र, डॉ अरविंद कुमार, डॉ स्वर्णिमा मिश्रा, डॉ राहुल कुमार, डॉ पुनीत चौबे, दुर्गेश्वर मिश्र, डॉ काजल कुमारी, डॉ एनके राय, डॉ हैदर, डॉ राजीव रंजन शामिल थे। शिविर में 425 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड, यूरीन टेस्ट एवं अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ सैकड़ों लोगों को दिया। मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।

सर्वप्रथम डॉ अमीत चन्द्र मिश्रा ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताया। उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे।

इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन संत शिरोमणि बाबा विशंभर दास जी महाराज ने किया। मौके पर सुरेश मिश्रा, गुड्डा बाबा, हरेश मिश्रा, लक्ष्मी शर्मा, रामबालक मिश्र, रमाशंकर पांडेय, कृष्णाकांत पांडेय, दीनदयाल भगत, अजय रंजन, नंदजी पांडेय आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!