गोपालगंज के उचकागांव पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 53 कार्टन अंग्रेजी शराब की बरामद, तस्कर फरार
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव के समीप शुक्रवार की देर रात पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 53 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। वैसे शराब तस्कर भागने में सफल रहे।
बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात उचकागांव पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से शराब धंधेबाजों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा था। जैसे ही संयुक्त टीम बंकीखाल गांव के समीप पहुंची कि इसी दौरान विपरीत दिशा से एक स्कॉर्पियो पर शराब लेकर आ रहे तस्कर पुलिस टीम को देखकर स्कॉर्पियो को सड़क पर खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने सड़क किनारे खड़े स्कॉर्पियो की तलाशी ली, तो स्कॉर्पियो पर लदी 53 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि बरामद स्कॉर्पियो के चालक और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल की जा रही है।