गोपालगंज डीएम ने अपने कार्यालय में सुनी जनता की समस्या, त्वरित निष्पादन के लिए दिया दिशा निर्देश
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुनकर उसके त्वरित निष्पादन को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। भूमि विवाद, पर्चा वितरण, परिवहन,राजस्व, शिक्षा, ऋण, अतिक्रमण आदि विषय से संबंधित आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारीगण से कहा कि आवेदन कर्ता के समस्याओं को पूरी जवाबदेही के साथ सुनवाई करें। टालमटोल की नीति ना अपनाए।
इस दौरान बाबू विशुनपुर पश्चमी निवासी गंगजली देवी ने पेंशन की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से गुहार लगाई जिसको लेकर डीएम द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारी को ऑन द स्पॉट निदेश दिया गया।
एक तरफ जहां अपनी समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी के कार्यालय में पहुँचे कुचायकोट प्रखण्ड के रूप छाप निवासी वीरेंद्र प्रसाद द्वारा लोन पर गाय लेने पर सब्सिडी नही मिलने की शिकायत की गयी। तो वही दूसरी ओर बलुवन सागर निवासी सन्तोष पांडेय एवं बड़ा बढ़ेया निवासी अर्जुन महतो द्वारा जमीन सम्बन्धी समस्याओं को लेकर अपनी समस्याएं बताई गई। इस दौरान सिधवलिया प्रखण्ड के शिवपौली ग्राम के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बबन मिश्र द्वारा प्रभार को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र नही दिए जाने को लेकर अपनी समस्या बताई गयी।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा एक एक कर सभी फरियादियो की समस्याएं सुनी गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।