गोपालगंज

गोपालगंज: ईद को लेकर शांति समिति की जिलास्तरीय हुई बैठक, जनप्रतिनिधियों ने बैठक में लिया हिसा

गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार ज़िला शांति समिति की बैठक अपर समाहर्ता बीरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए सर्वप्रथम सदर एसडीपीओ द्वारा शांति समिति के सदस्यों का स्वागत सम्बोधन किया गया। तदुपरांत आसन्न ईद पर्व को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में चर्चा करते हुए सदस्यों से सुझाव आमन्त्रित किया गया। सभी सदस्यों द्वारा ईद त्योहार सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प लिया गया।

सदस्यों द्वारा बड़ी मस्जिद, दरगाह मस्जिद एवं अली इमाम पेट्रोल पंप के पास मस्जिद में नमाज पढ़ने के समय अत्याधिक भीड़ लगने के कारण सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं ड्राप गेट बनाकर रखने का अनुरोध किया गया। साथ ही वाहनों के परिचालन को नियंत्रित रखने का भी अनुरोध किया गया। साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित ज़िला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यकर्मो/महोत्सव में शांति समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित करने का अनुरोध किया गया।

अपर समाहर्ता द्वारा समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि विधि व्यवस्था संधारण एवं सदस्यों द्वारा सुझाए गए सुझावों के अनुरूप प्रशासनिक सहयोग किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!