गोपालगंज: सासमुसा मिल चालू करने की मांग को लेकर किसानों ने एनएच-28 को किया घंटो जाम
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थिति सासामूसा चीनी मिल को चालू कराने की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ों किसानों व मजदूरों ने सासामूसा के समीप एनएच-28 को घंटो जाम रखा एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मजदूरों द्वारा एनएच-28 को जाम करने से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य सचिव विनोद कुमार झा ने कहा कि सासामूसा चीनी मिल चालू कराने के प्रति सरकार उदासीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से चीनी की आयात की जा रही है। जबकि अपने देश में चीनी उत्पादन को बंद कराया जा रहा है। गन्ना 4 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिकनी चाहिए। लेकिन अभी गन्ने का उचित समर्थन मूल्य देने में सरकार विफल है। यदि मिल प्रबंधन चीनी मिल को चालू कराने में असमर्थ है तो सरकार को अपने स्तर से इसे चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी से देश के सभी किसान संगठन मिलकर किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सड़क पर उतरेंगे।