गोपालगंज: कटेया अंचल निरीक्षक पर दाखिल खारिज के नाम पर 20 हजार रुपये मांगने का आरोप
गोपालगंज: हमेशा कहीं ना कहीं से दाखिल खारिज व अन्य कार्यों के लिए घूस मांगने का मामला सामने आते रहता है। इसी प्रकार का एक मामला कटेया अंचल के प्रभारी अंचल निरीक्षक सह रुद्रपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध दाखिल खारिज के नाम पर 20 हजार रुपए मांगने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पीड़ित ने जिला पदाधिकारी गोपालगंज एवं बिहार शिकायत लोक निवारण पदाधिकारी हथुआ को परिवाद दाखिल कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि प्रखंड के कोटवा खास टोला कवलरहीं निवासी ज्यामुद्दीन मंसूरी अपने पिता मदीना मियां के नाम से बैनामा खरीदी हुई जमीन की दाखिल खारिज के लिए 4 दस्तावेज आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से ऑनलाइन किए थे। जिसके कुछ दिनों बाद ही प्रभारी अंचल निरीक्षक सह रुद्रपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी तरुण कुमार श्रीवास्तव उन्हें फोन कर आने के लिए कहा। उक्त व्यक्ति जब उनके पास पहुंचा तो उनके द्वारा दाखिल खारिज के लिए जो भी प्रपत्र की मांग की गई उक्त व्यक्ति के द्वारा सभी प्रपत्र दिया गया।
वही इस मामले में ज्यामुद्दीन मंसूरी ने आरोप लगाया है प्रपत्र उपलब्ध कराने के बाद भी प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी तरुण कुमार श्रीवास्तव ने 4 दस्तावेज के खारिज दाखिल करने के बदले 20 हजार रुपये की मांग की। जिसके एवज में उन्हें 2 हजार रुपये दिया जा रहा था। लेकिन 20 हजार रुपये की मांग पूरी नहीं होने के कारण उन्होंने खारिज दाखिल के आवेदन को खारिज कर दिया। वही पीड़ित ने रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जिला पदाधिकारी गोपालगंज एवं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत हथुआ में परिवाद दाखिल कर प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
बताया जाता है कि उक्त प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी इसके पूर्व में गोपालगंज सदर अंचल में पदस्थापित थे। जहां दाखिल खारिज के नाम पर अवैध धन उगाही करने की शिकायत मिलने पर तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज वर्षा सिंह द्वारा 30 नवंबर 2018 को प्रभारी अंचल निरीक्षक के आवास पर छापेमारी की गई थी। जहां से कई कागजात एवं 41 हजार 7 सौ रुपये नगद बरामद कर इनके विरूद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर जेल भेजा गया था।
वहीं जब इस मामले में प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी तरुण कुमार श्रीवास्तव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध लगाए गए सभी आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है। उन्होंने कभी भी किसी भी मामले में किसी भी व्यक्ति से रूपये की मांग नहीं की गयी है।