गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में डीएम के आदेश को ठेंगा, खुल रहे स्कूल
कड़ाके की सर्दी में नौनिहाल स्कूल जाने को मजबूर हैं। आलम यह है कि अगर स्कूल नहीं जाते तो स्कूल संचालक नाम काटने की धमकी देते हैं। डीएम के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए शीतकालीन अवकाश के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। इससे अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब है कि डिएम राहुल कुमार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को बंद रखने का सख्त आदेश जारी किया था। मगर अभी भी कुछ विद्यालय संचालक आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए बदस्तूर स्कूल का संचालन कर रहे हैं। जिला के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड में प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए दर्जनों स्कूल संचालक बेखौफ स्कूल खोल रहा है। सुबह ठंड में ठिठुरते हुए नौनिहाल स्कूल जाने को मजबूर हैं।