गोपालगंज के सासामुसा बाजार में इलेक्ट्रानीक दुकान से हुई लाखों की चोरी
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना के सासामुसा बाजार में एक इलेक्ट्रानीक दुकान से चोरों ने लाखों की संपति की चोरी कर ली है। गुरूवार की रात चोरों ने मिण्टू इलेक्ट्रानीक दुकान को अपना निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे चार एलइडी, पांच एलसीडी, चार लैपटॉप, डीस टीवी रिर्चाजर मशीन, बुफर सहीत लाखों रूपए की इलेक्ट्रानीक समान की चोरी कर ली है। इस घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह में लगी। शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने के लिए दुकान दुकान पर पहुंचा तो देखा की दुकान का ताला टुटा हुआ है। दुकान खोलकर देखा तो दुकान में रखे लाखों रूपए के इलेक्ट्रसनीक समान दुकान से गायब है। इसकी सुचना दुकानदार मिण्टू कुमार ने तत्काल कुचायकोट थाने को दी। घटना की जानकारी मिलते हीं थानेदार पुलिस बल के साथ घटना सथल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए है।