गोपालगंज में बैकुंठपुर के उत्तर बनकट्टी गांव में ठंड लगने से अधेड़ की हुई मौत
पहाड़ों पर हो रही बर्फ बारी और तेज ठंडी हवाएं चलने से जिले में ठंड के तेवर फिर तीखे हो गए हैं। रविवार को शीतलहर और गलन ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। कमजोर धूप ठंड से राहत नहीं पहुंचा सकी। दिन में 12 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली बर्फीली हवा लोगों को परेशान करती रहीं। उधर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ठंड से एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया जाता है की बैकुंठपुर थाने के उत्तर बनकट्टी गांव निवासी रामजन्म पंडित आज सुबह जब शौच के लिए घर से बाहर गए थे तभी ठंड लगने से अचेत हो गए। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य बैकुंठपुर में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टर ने चिंताजनक हालत देखते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। लेकिन गोपालगंज सदर अस्पताल पहुँचने से पहले ही रामजन्म पंडित की रास्ते में मौत हो गई।