गोपालगंज के उचकागांव थाना परिसर में जनता दरबार के दौरान आधे दर्जन मामलों की हुई सुनवाई
गोपालगंज के उचकागांव थाना परिसर में थानाध्यक्ष किरण शंकर और सीओ रामवचन राम के अध्यक्षता में जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें आधे दर्जन मामलों की सुनवाई की गई।
इस दौरान ब्रह्माईन गांव के रामकुंवर सिंह ने अपने पट्टीदार रामसेवक सिंह के विरुद्ध उनके बदलैन किए गए जमीन पर अवैध रूप से गोबर रखकर कब्जा कर लेने का आरोप लगाया गया। बिरवट बाजार गांव के बसंत कुमार द्वारा गांव के रामनन साह के विरुद्ध उनके हिस्से की जमीन को बेच देने का आरोप लगाया। सलेमपट्टी गांव के विजयमल सिंह का आरोप था कि उनके भाई रामजी सिंह द्वारा ईट का दीवाल खड़ा कर उनका रास्ता बाधित कर दिया गया है। ब्रह्माईन गांव के जयराम सिंह द्वारा श्रीभगवान सिंह के विरुद्ध उनके जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया गया। जनता दरबार में धर्मचक गांव के नजीब हुसैन, बालाहाता गांव के सच्चिदानंद सिंह और महैचा गांव की आशा देवी के द्वारा भी आवेदन देकर जमीनी विवाद संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई है।
सभी मामलों में सुनवाई के बाद सीओ रामवचन राम और थानाध्यक्ष किरण शंकर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है।