गोपालगंज के मांझा में मंदिर से चोरी हुयी मूर्ति को गाजेबाजे के साथ थानाध्यक्ष ने मंदिर में कराया स्थापित
गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से चोरी हुयी राम जानकी मूर्ति को थानाध्यक्ष ने पुरे धुमधाम एवं गाजेबाजे के साथ मंदिर में स्थापित कराया।
बताया जाता हैं कि मांझागढ थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से गत दिनांक 2 फरवरी कि रात मूर्ति चोरों ने मंदिर की दरवाजा तोड़कर राम जानकी कि मूर्ति चोरी कर लिया था।इस मामले में मंदिर के पुजारी हरेंद्र प्रर्वत के बयान पर मांझागढ थाने में 3 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई गयीं थी।जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए करीब दस दिन के भीतर दिनांक 12 फरवरी को इसी थाना क्षेत्र के सरेया अख्तेयार गांव में छापेमारी कर मूर्ति को बरामद कर लिया।वहीं दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने शुक्रवार को पुरे धुमधाम एवं गाजेबाजे के साथ पुलिस की मौजूदगी में मूर्ति को थाने से मंदिर पहुचाया गया, जहाँ पर मंदिर में मूर्ति स्थापित किया गया।
भटवलिया गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से हुयी मूर्ति चोरी को पुलिस ने बरामद कर हाथी घोड़े के साथ रथ से पुलिस सुरक्षा में मूर्ति को मंदिर में पहुचाया गया, जहाँ पर साधु संतों के मंत्रोच्चारण के बाद मूर्ति को स्थापित किया गया।इस दौरान जय श्रीराम कि नारो से पुरा थाना गुंज उठा था।