गोपालगंज

गोपालगंज में विधान परिषद की चार सीटों के लिये वोटिंग हुवा संपन्न, पंद्रह मार्च को होगी गिनती

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो रहे विधान परिषद के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सदर अनुमंडल कार्यालय के चार बूथों पर सुबह से मतदाता लाइन में लग अपना अपना मतदान कर रहे है.

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आज पांच जिलों सारण, सीवान,  गोपालगंज, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के 143 मतदान केन्द्रो पर मतदान हो रहा है, जिसमे सारण जिले में 31354 मतदाता 39 मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे है. वही सिवान के 19109 मतदाता 28 मतदान केन्द्रो पर मतदान कर रहे है. गोपालगंज के 13798 मतदाता 18 मतदान केन्द्रो पर, पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के 10903 मतदाता 20 मतदान केन्द्रो व पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के 14994 मतदाता अपने 38 मतदान केन्द्रो पर अपने अपने मतों का प्रयोग कर रहे है.

इस क्षेत्र में 70205 पुरुष मतदाता, 19932 महिला मतदाता व 20 अन्य मतदाता शामिल है जो 18 प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला करेंगे, सबसे खास यह है की इस चुनाव में एक भी महिला प्रत्याशी चुनाव में नही है.

सारण स्नातक सीट से जहाँ पूर्व मंत्री हम के नेता डॉ  महाचन्द्र प्रसाद सिंह राजग प्रत्यासी के उम्मीदवार है तो वही महागठबंधन के उम्मीदवार जदयू के डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, शिक्षाविद् डॉ ज्ञानदेवमणि त्रिपाठी के साथ ही शिक्षक दिनेश प्रसाद सिंह सहित 18 उम्मीदवार अपन अपना भाग्य आजम रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!