गोपालगंज के कटेया पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने थाना के कांड संख्या 463/21 में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
विदित हो कि खुरहुरिया गांव में कुछ महीने पहले एक नाबालिग युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर थाने में उसी गांव के युवक राजा राम के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। इसी बीच बुधवार को पुलिस सहायक अवर निरीक्षक जंगो राम को सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजा राम को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं अगले दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया।