गोपालगंज के कटेया में एसएफसी खाद्यान्न अवैध गोदाम से बरामद मामले में जांच के नाम पर खानापूर्ति
गोपालगंज के कटेया नगर के गल्ला मंडी में दशरथ प्रसाद के गोदाम सह मकान में छापा मारा गया था। जहां 405 क्विंटल चावल बरामद किया गया। जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर उस गोदाम को सील कर जांच शुरू कर दी गई।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात वरीय पदाधिकारियों के सूचना पर पहुंचे पंचदेवरी अंचलाधिकारी आदित्य शंकर, कटेया प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे,कटेया आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष सिंह यादव एवं कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में कटेया बनकटा मुख्य पथ के किनारे गल्ला मंडी में दशरथ प्रसाद के गोदाम सह मकान में छापा मारा गया था। जहां भारी मात्रा में एसएफसी का टैग लगे चावल बरामद किया गया। जिसके बाद हथुआ एसडीओ राकेश कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर बुधवार को जांच की गई। उस टीम में अवर निर्वाचि पदाधिकारी हथुआ शशि प्रकाश राय,कटेया एमओ आशुतोष सिंह यादव एवं फुलवरिया सीओ के नेतृत्व में एसएफसी का विधिवत जांच-पड़ताल किया गया। लेकिन अभी तक कुछ ठोस सबूत अधिकारियों को नहीं मिल सका। जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि जांच के नाम पर खानापूर्ति कर ली गई या जांच की गई तो मामले का खुलासा क्यों नहीं हो पाया। चावला कहां से आया इस पर संस्पेन्स जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी बोरे में टैग लगाकर कहां से इतना चावल आया।यह जानना बहुत जरूरी है।यह खेल कब से चल रहा है जांच के बाद ही कुछ सामने आएगा। वही खानापूर्ति के नाम पर दशरथ प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। लेकिन इतना चावल आया कहां से अभी भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बताने से आनाकानी कर रहे हैं।
इस संबंध में एमओ आशुतोष सिंह यादव ने बताया कि संयुक्त रूप से एसएफसी की जांच पड़ताल की गई। जांच पड़ताल में जो भी रिपोर्ट सामने आया है, उसको हथुआ एसडीओ को सौंप दिया गया है।