गोपालगंज में उचकागांव थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर आधा दर्जन मामलों की हुई सुनवाई
गोपालगंज में उचकागांव थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर सीओ रामबचन राम और थानाध्यक्ष किरण शंकर के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के जमीनी विवाद से संबंधित आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गई।
जनता दरबार के दौरान थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव के हरेराम महतो का आरोप था कि सलेमपट्टी गांव स्थित उनका कास्त जमीन सिवान गोपालगंज निर्माणाधीन एनएच में पड रहा है, जिसके मुआवजे की राशि के उठाव के लिए सहमति की आवश्यकता है परंतु पट्टीदार विक्रम महतो द्वारा सहमति नहीं दिया जा रहा है। जिसके बाद सीओ रामबचन राम द्वारा दोनों पक्षों को सहमति लगाकर पैसा उठाओ करने का निर्देश दिया गया। उचकागांव के अमरजीत राम का कहना था कि उन्हें भूदान से पर्चा के आधार पर कुछ जमीन प्राप्त हुआ है, परंतु गांव के संत महतो के द्वारा उस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। पिपरा गांव के महावीर तिवारी का कहना था कि उन्हें सैनिक कल्याण के नाम पर 1972 में तत्कालीन जिला पदाधिकारी के द्वारा 3 बीघा जमीन प्राप्त हुआ था। परंतु उसे बलेसरा गांव के मोहन यादव के द्वारा अवैध रूप से दखल कब्जा किया जा रहा है। वृंदावन गांव के सुरेंद्र सिंह द्वारा आरोप था कि उनके पैतृक जमीन पर बने पुराने मकान को तोड़कर उनके द्वारा नए सिरे से मकान बनवाया जा रहा है, परंतु गांव के रामनाथ सिंह के द्वारा उस पर जबरन रोक लगाया जा रहा है।
सभी मामलों में दोनों पक्षों से सुनवाई करने के बाद सीओ रामबचन राम और थानाध्यक्ष किरण शंकर द्वारा राजस्व कर्मचारी से जांच रिपोर्ट की मांग की गई है। वही तीन मामलों में अमीन के माध्यम से विवादित भूमि की पैमाइश कराकर मामले का निपटारा कराने का आश्वासन दिया गया है।
.