गोपालगंज के फुलवरिया में आशा कार्यकर्ताओं को एफपीएलएमआईएस के बारे में दिया गया प्रशिक्षण
गोपालगंज में शनिवार को फुलवरिया के मरछिया देवी रेफरल अस्पताल के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में सभी आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल एसएमएस पर एफपीएलएमआईएस का प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर के रूप में फार्मासिस्ट योगेंद्र प्रखंड एमएनडी सुनील कुमार प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुनील कुमार ने क्षेत्र के सभी आशाओं को प्रशिक्षित किया। वही ट्रेनिंग सपोर्ट के रूप में केयर कुमार सोनू भी मौजूद रहे। ट्रेनिंग के दौरान आशा मोबाइल एसएमएस के माध्यम से सामग्री कैसे मांग करेगी इसके बारे में जानकारी दी गई।
प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक सुनील कुमार ने बताया कि आशाओं को सबसे पहले इसमें नंबर को अपडेट करने की जानकारी दी जा रही है। उसके बाद परिवार नियोजन गर्भनिरोधक सामग्री के बारे में एसएमएस करने के लिए एफपीएलएमआईएस पोर्टल में मौजूद मोबाइल नंबर का उपयोग करने के लिए बताया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि अब किसी भी आशा को सामग्री लाने के लिए अस्पताल में जाने कि जरूरत नहीं पड़ेगी। परिवार नियोजन सामग्री के लिए अलग-अलग कोड बनाई गई है। जिसकी जानकारी उन्हें इस प्रशिक्षण शिविर में भी जा रही है। जिसके माध्यम से मोबाइल एसएमएस कर सामग्रियों कि मांग आशा कर सकती है। यह प्रशिक्षण 4 शिफ्टों में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान दोपहर में आशा को नाश्ता भी दिया जा रहा है।
.