गोपालगंज के कटेया में 9200 बोतल अग्रेज़ी शराब समेत दो पिकअप जब्त, पांच धंधेबाज गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के कटेया पुलिस ने मंगलवार रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो पिकअप गाड़ी समेत 9200 अंग्रेजी शराब जब्त किया और साथ ही साथ पांच धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया।
मिली जानकारी के अनुसार कटेया थाना के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक लंकेश कुमार पांडा मंगलवार की रात क्षेत्र गस्ती पर थे। तभी उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि पकहाँ बाजार से एक शराब लदा पिकअप पकहाँ बाजार से सोहनरिया बाजार के तरफ जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सोहनरिया बाजार पहुंची। तभी पकहाँ बाजार के तरफ से एक पिकअप गाड़ी आ रही थी, जिसे पुलिस बल के सहयोग से रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देख गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया, जिस पर 2 लोग सवार थे। जिनसे नाम पता पूछने पर दोनों यूपी के पकड़ा निवासी सनी सदनी एवं सत्येंद्र प्रसाद बताएं। पिकअप पर लदे सामान के बारे में पूछा गया तो वे कुछ नहीं बताये। जब गाड़ी पर लदे सामान की तलाशी ली गई तो अंग्रेजी शराब की 180 एमएल के 6100 बोतल बरामद की गई, जो मात्रा में 1098 लीटर थी। पकड़े गए दोनों व्यक्ति एवं जप्त पिकअप व शराब के साथ थाने की तरफ जा रहे थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि बगही बाजार में एक शराब लदा पिकअप गाड़ी खड़ी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बगही बाजार पहुंची। पुलिस को देख पिकअप गाड़ी लेकर भागने लगे जिसे पुलिस ने खदेड़कर सिधवनिया बाजार के दुर्गा मोड़ के पास पकड़ा गया। उस गाड़ी पर सवार तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर यूपी के पकहाँ निवासी राजेश मल्लाह एवं संतोष पटेल व भोरे के नागेंद्र कुमार राय बताएं। जब पिकअप पर लादे सामान की तलाशी की गई तो वेस्टो विस्की शराब की 180 एमएल के 3100 पीस बरामद किया गया, जो मात्रा में 558 लीटर थी। पुलिस ने बिहार मद्य निषेध उत्पाद की धारा 30(a),35/38 अधिनियम 2016 के अंतर्गत बरामद शराब एवं गाड़ी को जप्त कर एवं गिरफ्तार पाचों व्यक्तियों को बुधवार के दिन जेल भेज दिया।