गोपालगंज के मीरगंज में अवैध ऑर्केस्ट्रा संचालकों के प्रतिष्ठानों पुलिस ने किया छापेमारी
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध ऑर्केस्ट्रा संचालकों के प्रतिष्ठानों पर मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी किया। इस क्रम में बंगाल से नृत्य करवाने के नाम पर एक दर्जन नर्तकियों से पुलिस प्रशासन ने गहन पूछताछ किया। जिससे अवैध ऑर्केस्ट्रा व ऑर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार का धंधा करने वालों का पसीना छुटने लगा। सभी नर्तकियों को अनुमण्डल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन के निर्देश में बने टीम के दण्डाधिकारी अनिल कुमार सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष बयान के बाद मुक्त किया गया। इससे चारों तरफ हड़कंप मच गया। छापेमारी उचकागांव थाना के महैचा उप स्वास्थ्य केंद्र के पीछे मकान में हुई। जहां हड़कंप मच गया। छापेमारी दल में मीरगंज, उचकागांव व गोपालगंज महिला थाने की पुलिस आदि थे।
एसडीएम ने बताया कि अनुमण्डल के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से ऑर्केस्ट्रा का संचालन किया जा रहा है। जिसके आड़ में गलत काम होने की सूचना मिल रही है। इसको लेकर टीम बनाकर छापेमारी करवाया गया। सभी गिरफ्तार नर्तकियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इसको लेकर नर्तकियों को चौबीस घंटा में मकान छोड़ने व मकान मालिक पर करवाई करने की बात बताया। एसडीएम ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में महावीरी जुलूस में नर्तकियां नहीं नचाइ जाएगी। यदि नर्तकियों को नचाया जाता है तो जुलूस अनुज्ञप्तिधारियों पर करवाई की जाएगी। एक सवाल पर एसडीएम ने कहा कि ऑर्केस्ट्रा संचालकों को चिन्हित किया जा रहा है। सूचना मिलते ही छापेमारी की जा रही है। इसके लिए अनुमण्डल स्तर पर एक टीम बनाई गई है। जो समय समय पर छापेमारी करेगी। वैसे बाहर से लड़कियों को बुलाकर गलत काम करवाना दंडनीय अपराध है। सभी ऑर्केस्ट्रा संचालकों को क्षेत्र छोड़ने का निर्देश दिया गया है।