गोपालगंज

गोपालगंज: लायंस क्लब के तत्वावधान में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

गोपालगंज लायंस क्लब के तत्वावधान में डीएवी हाई स्कूल व डॉ. नंदी ग्रेस स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर में गरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरूआत गोपालगंज क्लब परिसर से हुई। डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके बाद डीएम भी लायंस क्लब के सदस्यों व करीब 5 सौ छात्र-छात्राओं के साथ रैली में शामिल हुए और पूरे शहर का भ्रमण किए। रैली कलेक्ट्रेट रोड, मेन रोड, पुरानी चौक, घोष मोड़, अस्पताल रोड, आंबेडकर चौक, सिनेमा रोड व पोस्ट ऑफिस रोड में निकाली गई।

इस दौरान छात्र-छात्राओं व लायंस क्लब के सदस्यों ने आगामी 15 जनवरी से जिले में शुरू होनेवाले रुबेला-खसरा टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही 9 माह से लेकर 15 वर्ष की आयु के बच्चों को टीका लगाने का आह्वान किया। यह भी बताया गया कि सभी सरकारी व निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को टीका लगवाया जाएगा, जिसमें सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष शशि बी गुप्ता ने की।

मौके पर डीआईओ डॉ. शक्ति सिंह, एसएमओ डॉ. विजय, यूनिसेफ की एसएमसी रूबी सिंह, लायंस क्लब के सदस्य परमात्मा सिंह, कुमार हर्षवर्द्धन, संजीव कुमार पिंकी, कृष्णकांत गुप्ता, टीएन श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंह, रजनीश कुमार दुबे, डॉ. आशीष तिवारी, एनके पंकज, राजीव कुमार राजू, योगेन्द्र गुप्ता, सुरेश प्रसाद, डीएवी स्कूल के अजय कुमार व अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!